विक्रांत मेसी के जीवन की कहानी | Vikrant Massey Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिनका नाम विक्रांत मेसी है और ये नाम पिछले कुछ सालो से लोगो के दिलोदिमाग में काफी सुना और देखा गया है विक्रांत मेसी एक ऐसा नाम है जिन्होंने पिछले कुछ सालो से बॉलीवुड में अपना एक नया नाम बनाया है और उनके अभिनय ने लोगो को उनकी तरफ आकर्षित किया है |

विक्रांत मेसी जो टीवी सीरियल, फिल्मो से लेकर वेब सीरीज तक अपनी छाप छोड़ चुके हैं और लोग उन्हें आज के समय मिर्ज़ापुर जैसे वेब सीरीज से अब काफी जानने लगे है और उन्होंने बता दिया है की अभिनय किसी का मोहताज नहीं होता है इसे बस अपनी मेहनत से अपने अंदर लाना पड़ता है |

Vikrant Massey biography, lifestyle, family, TV, films, award, Web series, income, net worth, house, car collection etc.

Real NameVikrant Massey
NicknameSonu
ProfessionActor
DOB3 April 1987
Age34 years
Zodiac signAries
ReligionChristian
NationalityIndian
SchoolSt. Anthony high school mumbai
CollegeR.D national college of arts
& science
QualificationGraduate
HobbyDancing, Traveling, Cricket, game
FatherJolly Massey
MotherAamna Massey
BrotherMohsin Massey
WifeSheetal Thakur
TV DebutKahaan hoon main (2004)
Film DebutLootera (2013)
Web Series DebutRise (2017)
AwardFace of the year male (2008),
Zee Cine award (2013),
Filmfare award (2016)
Height5 feet 9 inch
Weight60kg
Hair colorBlack
Eyes colorBrown
Fav ActorAjay devgan, irfan khan
Fav ActressTabu
Fav CrickterRahul Dravid
BikeDucati Monster
Car collectionVolvo S 90, Maruti swift
Incomeper film 2 crore
Net worth7 crore
Vikrant Massey Biography In Hindi

Vikrant Massey personal and family information :

दोस्तों विक्रांत मेसी मुंबई महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं इनका जन्म 3 अप्रैल 1987 को हुआ और अभी के समु इनकी उम्र 34 साल है और इन्हें प्यार से सोनू बुलाते हैं |

विक्रांत पेशे से एक एक्टर हैं और धर्म से क्रिस्चियन और राष्ट्रीयता से एक इंडियन ही हैं |

अब बात करे इनके शारीरक मापदंड की तो इनकी हाइट 5 फीट 9 इंच और 60 किलोग्राम है इनके आँखों का कलर ब्राउन और बालो का कलर ब्लैक है |

विक्रांत मेसी के फॅमिली की बात करे तो इनके परिवार में इनके माता-पिता और एक बड़े भाई है इनके पिता जॉली मेसी एक क्रिस्चियन और माता आमना मेसी एक पंजाब फॅमिली से ताल्लुक रखती है और इनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम मोहसिन मेसी है |

विक्रांत अभी के समय शादीशुदा तो नहीं है लेकिन उन्होंने सगाई कर ली है और अभी के समय वे अपनी मंगेतर के साथ ही लिव इन रिलेशन में पिछले कुछ सालो से रहते हैं और उनकी मंगेतर का नाम शीतल ठाकुर है |

विक्रांत मेसी के पसंदीदा एक्टर अजय देवगन और इरफ़ान खान, पसंदीदा एक्ट्रेस तब्बू, पसंदीदा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं |

विक्रांत को डांसिंग, ट्रेवलिंग, क्रिकेट, गेम, खेलना काफी पसंद है |

इसे भी पढ़े : विक्की कौशल की लाइफ से जुडी बातें

Vikrant Massey education qualification :

विक्रांत मेसी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुम्बई के सेंट अन्थोनी हाई स्कूल से की उनका कहना था की वे बचपन से ही एक एवरेज विद्यार्थी रहे हैं उसके बात उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई R.D नेशनल कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड साइंस से पूरी की |

विक्रांत अपने स्कूल और कॉलेज के दौरान ही एक्टिंग और डांसिंग में अपना हाथ अजमाते रहते है और कई शो और सीरियल में भी काम करते रहते थे |

इसे भी पढ़े : कार्तिक आर्यन के जीवन से जुडी बातें

विक्रांत मेसी के जीवन के संघर्ष की कहानी :

विक्रांत मेसी का वैसे तो टीवी और फिल्मो की दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं था लेकिन उन्हें एक्टिंग और डांसिंग का काफी शौक था जिसके चलते उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू 2004 में एक टीवी सीरियल कहाँ हूँ मैं से अपने करियर की शुरुआत की उसके बाद उन्होंने ऐसे कई टीवी सीरियल में काम किया जिनमे बालिका बधू, बाबा ऐसो वर ढूँढो, क़ुबूल है, ये है आशिकी, अजब गज़ब घर जमाई, धर्मवीर जैसे सीरियल में काम किया जहाँ उन्हें एक अच्छी खासी पहचान मिली |

टीवी सीरियल में सफलता के बात विक्रांत ने फिल्मो की तरफ अपना रुख किया और 2009 में एक शार्ट फिल्म उन हज़ारों के नाम में काम किया लेकिन अभी तक उन्हें किसी फिल्म में लीड रोल करने का मौका नहीं मिला |

2013 में आई फिल्म लूटेरा में वे रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आये और ये उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी उसके बाद उन्हें 2015 में आई दिल फिल्म धडकने दो में भी काम करने का मौका मिला |

इसके बाद 2017 में आई हाफ गर्लफ्रेंड और दा डेथ इन दा गुंज में भी विक्रांत नजर आये थे इसके अलावा 2016 में आई फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में भी विक्रांत नजर आये थे |

लेकिन अभी तक विक्रांत को वैसी पहचान नहीं मिली थी जैसी मिलनी चाहिए थी लेकिन 2018 में आई मिर्ज़ापुर ने उन्हें एक अलग पहचान दे दी जिसमे उनके किरदार गुड्डू पंडित ने उनके करियर में एक जान फूक दी और लोग उन्हें गुड्डू भैया के नाम से जानने लगे |

इसके बाद से तो उनके पास कई फिल्मो और वेब सीरीज की लाइन लग गयी और वे एक के बाद एक फिल्मे और वेब सीरीज करने लग गये |

इसके बाद विक्रांत मेसी छपाक, कार्गो, डॉली किटी और वोह चमकते सितारे, गिन्नी वेड्स सनी, रामप्रसाद की तेरहवी, स्विच, हसीं दिलरुबा, 14 फेरे, राइज, मेड इन हेवन, क्रिमिनल जस्टिस, ब्रोकन बुत ब्यूटीफुल जैसी तमाम फिल्मो और वेब सीरीज में नजर आये जिनमे उनका शानदार अभिनय नजर आया |

और अभी के समय विक्रांत ऐसे ही कई फिल्मो और वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं जिनमे लव हॉस्टल, फोरेंसिक, मुम्बईकर, gaslight जैसी फिल्मो में वे नजर आने वाले हैं |

इसे भी पढ़े : राजकुमार राव के जीवन की कहानी

Vikrant Massey all awards list :

विक्रांत मेसी को अपने करियर में दौरान कई अवार्ड भी मिल चुके हैं उन्हें इंडियन टेली अवार्ड में फेस ऑफ़ दा इयर फॉर मेल के लिए 2008 में अवार्ड मिल चूका है |

इसके अलावा विक्रांत को जी रिश्ते अवार्ड फॉर टीवी सीरियल काबुल के लिए 2013 में अवार्ड मिल चूका है और उन्हें लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चूका है |

Vikrant Massey all latest and upcoming movies list 2022 :

Lootera2013
Un Hazaaron ke Naam2009
Dil dhadkne do2015
The death in the gunj2017
Half girlfriend2017
Chhappak2020
Cargo2020
Dolly kitty aur woh chamakte sitaare2020
Ginny weds sunny2020
Ramprasad ki tehrvi2021
Switchh2021
Haseen dillruba2021
14 phere2021
Lipstick under my burkha2016
Love hostel2022
Forensic2022
Mumbaikar2022
Gaslight2022

Vikrant Massey all latest and upcoming web series list 2022 :

Rise2017
Mirzapur2018
Made in heaven2019
Criminal Justice2019
Broken but beautiful2019

Vikrant Massey all TV serials lists :

  1. कहाँ हूँ मै
  2. बालिका वधु
  3. बाबा ऐसो वर ढूँढो
  4. क़ुबूल है
  5. ये ही आशिकी
  6. अजब गज़ब घर जमाई
  7. धरमवीर

Interesting facts about vikrant massey in hindi (विक्रांत मेसी की लाइफ से जुडी रोचक बाते) :

विक्रांत मेसी एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं और वे अपने करियर के शुरूआती समय में काफी स्टेज शो भी कर चुके है और उन्होंने अपने शुरूआती समय में एक डांसिंग इंस्टिट्यूट में भी काफी साल एक असिस्टेंट के तौर पर काम किया है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहाँ की उन्हें अगर कोई सोते हुए उठा कर डांस के लिए बोले तो वे हमेशा तैयार रहते हैं |

विक्रांत मेसी अजय देवगन और इरफ़ान खान के काफी बड़े फैन है और खासतौर पर इरफ़ान खान के, क्योकि वे उनकी लाइफ से काफी प्रभावित है जिसके बारे में उनकी माँ ने उन्हें बताया की कैसे इरफ़ान खान अपने स्ट्रगल के दौरान रोड पर दिन भर घूमते, बैठे रहते थे लेकिन जाब बाद में पता चला की वे इरफ़ान खान थे और ये बात उनकी माँ ने विक्रांत को बताया था |

विक्रांत ने एक बार बताया की उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी भी की है और जब वे लूटेरा के ऑडिशन के लिए गये तो उस रोल के लिए उनके अलावा 600 लोग और थे |

उन्होंने एक बार बताया की उन्हें एक फिल्म में कम करने का मौका मिला था लेकिन वो फिल्म बाद में रिलीज़ नहीं हुई जिसके लिए उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था |

इसे भी पढ़े : विद्युत् जामवाल की बायोग्राफी

Final Word :

दोस्तों विक्रांत की लाइफ स्टोरी तो वैसे काफी बड़ी है और उन्होंने अपने लाइफ में काफी ऐसे काम किया हैं जिन्हें हम इतने कम शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते हैं | आज के समय विक्रांत मेसी का बॉलीवुड में एक नाम बन चूका है और उनके लाइफ से जुडी वो सभी बाते लोग जानना चाहते हैं अगर आपको भी विक्रांत मेसी के बारे में पढ़कर अच्छा लगा तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

विक्रांत मेसी की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

विक्रांत मेसी की शीतल ठाकुर के साथ सगाई हो चुकी है और अभी के समय वे लिव इन रिलेशन में रहते हैं |

विक्रांत मेसी की पत्नी का क्या नाम है?

विक्रांत मेसी की अभी शादी नही हुई है उनकी अभी सगाई हो चुकी है और उनके मंगेतर का नाम शीतल ठाकुर है |

विक्रांत मेसी की आने वाली फिल्मे कौन सी है ?

विक्रांत मेसी की 2022 में आने वाली फिल्मे लव हॉस्टल, फोरेंसिक और मुम्बईकर है |

विक्रांत मेसी की कुल नेट वर्थ कितनी है?

विक्रांत मेसी की कुल नेट वर्थ 7 से 10 करोड़ रूपये है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment