दोस्तों वारेन बफे को कौन नहीं जनता है ? वे न केवल शेयर मार्किट के बादशाह कहे जाते हैं बल्कि दुनिया में सबसे बड़े दानी भी कहे जाते हैं क्योकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में कमाई हुई आधी से अधिक सम्पति को दान कर दिया और करते भी आ रहे हैं इसीलिए उन्हें 21वीं सदी का सबसे महान दानवीर कहा जाता है |
कहा जाता है की उन्हें बचपन से ही पैसे कमाने की काफी चाह थी वे रोज साइकिल पर सुबह अखबार बेचते थे जब वे 15 साल के हुए तब वे 175 डॉलर हर महीने अखबार बेचकर कमा लिया करते थे और फिर जल्द ही उन पैसो को इन्वेस्ट करना भी शुरू कर दिया था | आपको ये जानकार हैरानी होगी की वारेन बफे ने अपने कॉलेज को पूरा होने से पहले ही 90 हजार डॉलर कमा लिए थे फिर उन्होंने जान लिया था की इन्वेस्टमेंट से ही पैसा कमाया जा सकता है | आज इसी की बदौलत वे अरबो के मालिक हैं |
इसे भी पढ़े : 5 ऐसी चीजे जो कभी नहीं करनी चाहिए
Warren Buffett Millionaire Mantra In Hindi | Warren Buffett money making tips in Hindi
आज हम उन्ही के द्वारा फॉलो किये गये 10 मूल मंत्रो को जानेंगे जिन्हें जानकार हम भी अमीर बन सकते हैं :
1.अपने Profit को Invest करें
दोस्तों कहाँ जाता है की बूँद-बूँद से ही घडा भरता है इसीलिए छोटी-छोटी बचत की जाए तो एक समय पर ये एक बड़ी सम्पति का रूप ले लेती है बहुत सारे लोग अपने प्रॉफिट को अपनी जरुरतो में लगा देते हैं जबकि Warren Buffet का ये मंत्र था की यदि अपने प्रॉफिट का 50%हिस्सा फिर से इन्वेस्ट कर दिया जाए तो इससे आपके बिज़नस या wealth में दोगुना बढ़ोतरी हो जाएगी | ऐसे ही यदि आपने मुनाफे की आदत बना ली तो कंपाउंड इंटरेस्ट का जादू आपको अमीर बना देगा |
2.लीग से हटकर चलो
शेयर मार्किट या अपने किसी भी बिज़नस में यदि आप लीग से हटकर काम करेंगे तो आपको बहुत फायदा हो सकता है जिससे आपकी नयी पहचान बनेगी | लीग से हटकर चलने के लिए आपको अपने mindset, मेंटालिटी और thought प्रोसेस को विकसित करना होगा | इसके लिए आप झुण्ड का सहारा लेना छोड़ दें | आपको अपने निवेश का कोई भी निर्णय दूसरो के कहने के बजाय खुद से लेना है जिससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढेगा और आपको अपनी सोच के स्तर का भी पता चलेगा की कहाँ पर आप सही हैं और गलत हैं |
इसे भी पढ़े : खुद को मोटीवेट रखने के सीक्रेट तरीके
3.दुविधा से बचने की कोशिश करें
जो लोग हमेशा ही दुविधाओ में फंसे रहते हैं वे आसानी से बेहतर अवसरों को गँवा देते हैं आपको निवेश का फैसला जल्दी से लेना होता है इसके लिए जरुरी सूचनाओं की छानबीन भी समय पर कर लेनी चाहिए |
जल्दी से लिए आपके फैसले आपको भीड़ से आगे निकाल देती है जिससे आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है और ऐसे ही आप तेजी से निर्णय लेने की तकनीक को समझ जाएँगे
4.निर्णय लेने से पहले किये गये सौदे को समझे
आपको कोई भी निर्णय लेना है तो उसमे किये जाने वाले सौदे को अच्छे से समझ लेना होगा | इन सौदे से आपको कैसा प्रॉफिट हो रहा है इस पर अच्छे से विचार कर लें | किसी भी दस्तावेज पर साइन करने से पहले उसे अच्छे से पढ़ और समझ लें |
जल्दबाजी में किये गये निर्णय से लोग काफी महत्वपूर्ण चीजो को चेक करना भूल जाते हैं किसी भी निवेश कार्य में आपको विवेक कायम रखना होगा जो आपके अनुभवों से आपके अंदर आ जाएगा|
5.छोटे-छोटे खर्चो पर कण्ट्रोल करें
यदि आपको ये लगता है की आप अपने बड़े खर्चो को कण्ट्रोल में ला पाए तो आप निवेश में सफल हो जाएँगे लेकिन ये आपकी गलत धारणा है क्योकि कई बार छोटे-छोटे खर्चे भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकते हैं |
क्योकि कोई भी ऐसा खर्च करने से पहले अपने मन में विचार करें की क्या ये सही होगा या नहीं ? जैसे बूँद-बूँद से घड़ा भरता है तो उसी तरह से बूँद-बूँद से घड़ा खाली भी हो जाता है | ऐसे ही छोटे-छोटे खर्चे मिलकर काफी बड़े खर्चो का रूप ले लेती हैं | जो आपके अमीर बनने से सपने को पूरा नहीं होने देती है |
इसे भी पढ़े : अपनी जॉब छोड़कर अरबपति कैसे बने?
6.अपने कर्ज को नियंत्रित करें
यदि आपकी आदत उधार और क्रेडिट कार्ड में जीने की है तो ये आदत भी आपको अमीर नहीं बनने देगी | कर्ज से भले ही आप अपनी जरुरतो को पूरी कर लोगे लेकिन इसी कर्ज के बोझ के तले दबकर मर भी जाओगे |
और कभी इस बोझ से बाहर निकल नहीं पाओगे | ऐसी हालत में आप अपनी वितीय परिस्थिति में सुधार नहीं कर सकेंगे | बहुत सारे निवेशक बैंक से पैसा लोन पर ले तो लेते हैं लेकिन उनका पूरा जीवन पैसे चुकाने में ही चला जाता है | उधार उतना ही लेना चाहिए जीतना आप सही समय पर चूका पाओ |
7.Continuity बनाये रखें
अगर आपको ये लगता है की आप जो कर रहे हैं वो एकदम सही है और जरुरी भी है और उसमे निरन्तरता बनाये रखें | अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती के साथ कदम बढाते रहो | निरंतरता हमारे जीवन के हर क्षेत्र में जरुरी है जब तक आपके लाइफ में कोई बड़ी घटना घटित ना हो तब तक किसी भी काम को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए |
क्योकि ऐसा करने से कुछ हासिल तो नहीं होता है बल्कि जो आपने कमाया है वो सब आप गवां देते हैं |
8.नुकसान से हमेशा दूर रहें
आपको यदि लगे की इस निवेश में मुझे नुकसान से रहा है या हो सकता है तो उस निवेश से तुरंत पीछे हट जाना ही बेहतर होता है हाथ में हाथ धरे बैठे रहने का मतलब ये है की अपने उपर और अधिक नुकसान लेना | कई निवेशक तो अंतिम स्टेज तक इन्तेजार करते रहते हैं और तब तक काफी देर हो चुकी होती है इसीलिए नुकसान के होने से पहले ही अपने कदम पीछे पर लेना चाहिए |
9.जोखिम का आंकलन सही से करें
आप जब भी निवेश की सोचे और उसमे कोई भी गंभीर निर्णय लें रहे हो तो पहले अपने भावी परिणामो के बारे में सोचे और अपने जोखिमो का आंकलन भी करें क्योकि ऐसा करने से ही आप सही नतीजो पर पहुच सकते हैं |
हर किसी की जोखिम लेने की क्षमता अलग-अलग होती है आप दूसरो को देखकर उनकी नकल ना करें बल्कि अपनी Risk Apetite के अनुसार निवेश करें |
10.सफलता का सही मतलब समझें
सभी के लिए सफलता के अलग-अलग मायने होते हैं क्योकि सिर्फ पैसे जमा करना ही आपकी सफलता नही हैं जिन चीजो से हमारा जीवन अर्थ पूर्ण बनता है उनकी तरफ अगर हम ध्यान दें तो वो चीजे भी हमारी सफलता के मायने बदल देता है | जैसे जिनको आप प्यार करते हैं वे आपको भी कितना प्यार करते हैं वही चीजे आपको प्यार का मतलब समझा देती हैं आप अपने निवेश को अपनी सफलता से जोड़ कर देख सकते हैं और अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में सुधार कर सकते हैं |